अच्छी बात के इस एपिसोड की शुरुआत करते हुए में भजन सम्राट अनूप जलोटा राम चरित मानस का पाठ कर रहे है. इसमें वह "एहि महँ रघुपति नाम उदारा, अति पावन पुरान श्रुति सारा, मंगल भवन अमंगल हारी, उमा सहित जेहि जपत पुरारी" चोपाई का पाठ करते हुए बताते हैं कि रामचरितमानस में श्री रघुनाथजी का उदार नाम है, जो अत्यन्त पवित्र है, वेद-पुराणों का सार है, मंगल (कल्याण) करने वाला और अमंगल को हरने वाला है, जिसे पार्वती जी सहित भगवान शिवजी सदा जपा करते हैं. इस तरह अनूप जलोटा राम चरित मानस का पाठ कर रहे हैं. देखें अनूप जलोटा के साथ अच्छी बात.
In the beginning of this episode of 'Acche Baat', Bhajan Samrat Anoop Jalota is reciting Ram Charit Manas. In this, while reciting the chopai "Ehi Maha Raghupati Naam Udara, Very Pious Purana Shruti Sara, Mangal Bhavan Amangal Hari, Uma Sahitya Jehi Japat Purari", he explains that in Ramcharitmanas there is a generous name of Shri Raghunathji, which is very holy, Vedas- The essence of the Puranas is, the one who does Mangal (welfare) and the one who destroys the evil, which Lord Shiva along with Parvati ji always chants. In this way Anoop Jalota is reciting Ram Charit Manas. Watch Acchi baat with Anoop Jalota.