scorecardresearch

Kashi's Dev Deepawali: 12 लाख दीये, 70 देशों के राजदूत...देखें देव दीपावली पर कैसी रही काशी में रौनक

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज देव दीपावली का आयोजन शानदार तरीके से किया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ और सभी गंगा घाटों को 12 लाख दीयों से प्रकाशित किया गया. साथ ही, 600 क्विंटल फूलों से सम्पूर्ण विश्वनाथ धाम को सजाया गया. इस शानदार आयोजन के मौके पर देशवासियों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री काशी पहुंचे हैं, जिनमें 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स भी शामिल हैं.

Dev Deepawali is being celebrated in Kashi today. A special Ganga Aarti was conducted, illuminating all the Ganga ghats with 12 lakh lamps. Additionally, the entire Vishwanath Dham was adorned with 600 quintals of flowers.