शिरडी का साईं बाबा मंदिर, सालभर यूं ही देश और दुनियाभर से आए भक्तों से गुलजार रहता है. साईं के दर पर आने वाले ये भक्त अलग-अलग मुरादें और मन्नतें लेकर आते हैं. जिनके पूरे होने पर, भक्त दिल खोलकर, चढ़ावा भी बाबा के चरणों में अर्पित करते हैं. कोई सोने का मुकुट भेंट करता है. और कोई कीमती हार और चरण पादुका दान दे जाता है. इतना ही नहीं साईं के ये भक्त सोने-चांदी के इन कीमती आभूषणों के अलावा विदेशी मुद्रा का दान देने में भी पीछे नहीं हैं. बाबा के प्रति भक्तों की इसी अपार आस्था की बदौलत अबतक शिर्डी साईंबाबा मंदिर के खजाने में सौ या दो सौ किलो नहीं. बल्कि 514 किलो सोना और 6600 किलो चांदी मौजूद है.