scorecardresearch

74th Republic Day: कई मायनों में खास है 74वां गणतंत्र दिवस, जानिए कैसे

स्वतंत्रता दिवस की तरह गणतंत्र दिवस भी हमारे लिए राष्ट्रीय त्योहार है. इस दौरान करीब 141 करोड़ देशवासियों में जोश और देशभक्ति देखने लायक होती है. 26 जनवरी को जगह-जगह देशभक्ति के नारे सुनाई देते हैं. 74वां गणतंत्र दिवस तो इस बार कई मायनों में खास है. गणतंत्र समारोह के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इस बार कर्तव्यपथ पर सबसे आगे वीवीआईपी यानी अति विशिष्ट लोगों की बजाय श्रमजीवी बैठेंगे. जिनमें मजूदर, रिक्शावाले, ठेलेवाले, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग भी शामिल होंगे. इनमें सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के निर्माण में जुड़े मजदूर भी शामिल होंगे.

Like Independence Day, Republic Day is also a national festival for us. During this, the enthusiasm and patriotism of about 141 crore countrymen is worth seeing. On January 26, patriotic slogans are heard everywhere. This time the 74th Republic Day is special in many ways. This is going to happen for the first time in the history of the Republic ceremony that this time instead of VVIPs i.e. VIPs, laborers will sit at the front on the duty path. In which laborers, rickshaw pullers, cart vendors, people selling vegetables and milk will also be included. These will also include laborers involved in the construction of the Central Vista Redevelopment Project.