अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात माघ मेले के अद्भुत रंगों की, प्रयागराज की त्रिवेणी संगम नगरी में इस वक्त आस्था का महाकुंभ यानी माघ मेला अपने पूरे शबाब पर है। माघ मेले में इस बार परंपरा, आधुनिकता और अध्यात्म के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं, एक तरफ भक्तों की तादाद लगातार संगम तट परर बढ़ती जा रही है, तो दूसरी तरफ इस महा समागम में लग्जरी और पर्यावरण के रंग भी घुल गए हैं, जहां सतुआ बाबा की करोड़ों की कार सुर्खियां बटोर रही है, तो 350 साल पूरानी परंपरा का रंग भी देखने को मिल रहा है, साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश एक संत दे रहे हैं, तो 36 साल से जल रही अखंड ज्योति से लेकर 5 करोड़ रुद्राक्षों से बने भव्य शिवलिंग तक, माघ मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।