scorecardresearch

Happy New Year 2026: 2026 का भव्य स्वागत, सिडनी से शिमला तक जश्न, देखिए दुनियाभर से आई तस्वीरें

अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत करेंगे नये साल के सेलिब्रेशन के साथ....दुनिया के कुछ देशों में नये साल का जोरदार वेलकम किया गया है...जबकि हिंदुस्तान में अब से कुछ घंटों बाद नये साल की शुरूआत होने वाली है..। नये साल के इस खास मौके पर दुनियाभर में जश्न की शानदार तैयारी की गई है.. नये साल के वेलकम और जश्न की ये शानदार तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं.