अच्छी और सच्ची खबर (Acchi Khabar Sacchi Khabar) में सबसे पहले बात दही-हांडी (Dahi Handi) की. मौका श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का है, तो दही-हांडी का ये उत्सव होना लाजमी है. खासकर महाराष्ट्र में, जहां आज एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों दही हांडी प्रतियोगिताएं हो रही हैं. जिनमें बड़ी संख्या में गोविंदाओं की टोलियां मटकी फोड़ने के लिए पहुंची हैं.