3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में आस्था की पवित्र डुबकी के साथ ही प्रयागराज में माघ मेले का श्रीगणेश हो चुका है. अगले एक महीने तक देश और दुनिया से सनातनी श्रद्धालु प्रयागराज आकर पवित्र संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप-ताप-संताप तिरोहित करेंगे. माघ मेले के दौरान होने वाले कल्पवाप का सनातन में अद्भुत महात्म्य है. मान्यता है कि एक महीने के कठिन कल्पवास को जो लगातार 12 वर्षों तक पूरा कर लेता है वो जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष का अधिकारी हो जाता है. क्या है कल्पवास और क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं जानने के लिए देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट.