मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान 25 मुखी गणेश प्रतिमा और बर्फ से बनी बप्पा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अकोला में सरकारी योजनाओं पर आधारित पंडाल और जालना में 65 किलो चांदी की मूर्ति भी भक्तों को लुभा रही है। नोएडा में टेक्नोसियन वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत सहित 60 से अधिक देशों की 3300 से ज़्यादा टीमें रोबोटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। पुणे के स्कूली बच्चों ने एक डिफेंस रोबोट बनाया है जो दुश्मनों की पहचान करने में सक्षम है। अहमदाबाद में नवरात्रि की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहाँ 'टर्बन मैन' अनुज मुदलेयर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर 3.5 किलो की पगड़ी तैयार की है। उन्होंने कहा, "मैं हर साल नवरात्रि के थीम पर कुछ अलग अलग मार्केट में लेकर आता हूँ और इस बार भी मैंने खूब सुन्दर पगड़ी बनाई है जिसका नाम है ऑपरेशन सिंदूर जो पूरे देश को गर्व हो। ऐसे अपने ऑपरेशन सिंदूर को मैंने मेरी पागड़ी में समावेश किया है।" फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च को लेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच कानपुर और मेरठ को लेकर बहस चल रही है, जिस पर दर्शक अपनी राय दे रहे हैं। यह फ़िल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी।