scorecardresearch

दीपोत्सव 2025 | अयोध्या में 26 लाख दीयों से बनेगा नया कीर्तिमान, जगमगाएगा 70 एकड़ का राम मंदिर परिसर

गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिए अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारी, जहां 26 लाख से ज़्यादा दीये जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाने की कोशिश होगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘भाई आप जो भी क्लेम कर रहे हो उसको ऐक्यूरेट्ली एविडन्स के साथ फेस करो और हम वो एविडन्स क्रियेट करते है, इसीलिए हम जो ये गिनती करते है हमारे दियो की वो तीन तरह से गिनती करते है।’ इस बार राम मंदिर का 70 एकड़ का पूरा परिसर भी जगमग होगा.