scorecardresearch

राष्ट्रपति भवन में 'वीर' का अभिनंदन, F-16 को धराशाई करने वाले वीर का हुआ सम्मान

आज शोर्य और साहस को सम्मानित करने का दिन था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में देश की सुरक्षा के लिए अद्मय साहस दिखाने वालों को वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इन योद्धाओं की वीर गाथाएं ऐसी है कि सुन कर सिर गर्व से ऊंचा हो जाए. देश की आन बान शान के लिए इन वीर सुपुतों ने जिस साहस का परिचय दिया है वो आने वाली पीढियों के लिए मिसाल है. आज राष्ट्रृपति भवन में जब इन वीरों के नामों के साथ इनकी वीरता को बखान किया गया तो हॉल तालियों से गूंज उठा. देखिए अच्छी खबर, सच्ची खबर

Today was a day to honor bravery and courage. Those who showed indomitable courage for the security of the country were honored with gallantry awards at the defense decoration ceremony held at Rashtrapati Bhavan. The heroic tales of these warriors are such that the head should be held high with pride. The courage shown by these brave sons for the pride of the country is an example for the coming generations. Today in Rashtrapati Bhavan, when their valor was narrated along with the names of these heroes, the hall reverberated with applause. Watch achhi khabar, sachhi khabar