अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में भारत अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. बचे हैं करीब बीस घंटे. कल दोपहर करीब तीन बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया में शुभांशु शुक्ला का स्पेस यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ समंदर में स्प्लैश करेगा. इसी के साथ शुभांशु शुक्ला की ये अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो जाएगी. भारत ने साल 2040 तक एक भारतीय को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य रखा है.. उससे पहले साल 2027 में गगनयान मिशन लॉन्च होने वाला है. शुभांशु शुक्ला ऐसे दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष की यात्रा पर गए हैं. वो पहले भारतीय हैं जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे. ऐसे में भारत के अंतरिक्ष मिशनों के लिए शुभांशु की ये space journey, ISS पर उनका 18 दिन का पड़ाव, उनके किए गए प्रयोग और उनके अनुभव मील का पत्थर बनेंगे.