scorecardresearch

मां के गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्ट सर्जरी सफल, AIIMS Delhi के डॉक्टरों ने 90 सेकेंड में कर दिखाया करिश्मा

डॉक्टरों ने मेडिकल साइंस की दुनिया में एक बार फिर कमाल कर दिया है. दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में ही पल रहे एक बच्चे के हार्ट की सर्जरी की है. इस सर्जरी के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने बताया कि इस सर्जरी को बैलून डाइलेशन कहा जाता है. जिसके जरिए जन्म से पहले ही बच्चे के दिल का ऑपरेशन किया गया है, ताकि भविष्य में उसको हार्ट से संबंधित परेशानी का सामना न करना पड़े.

Doctors at AIIMS in Delhi have successfully performed a heart surgery of an unborn baby. Watch this show to know more about the story.