scorecardresearch

Delhi-NCR में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता खराब, AQI 200 के पार, ऐसे रखें खुद का ख्याल

दिल्ली-NCR के आसमान में छाई धूल की इस परत ने एक बार फिर हवा की गुणवत्ता को बिगाड़ दिया है. और इस कदर बिगाड़ा है कि लोगों को घर से निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है. अमूमन दिल्ली-NCR के शहरों में वायु प्रदूषण की ये समस्या सर्दी के सीजन में देखने को मिलती है. लेकिन, मई के इस महीने में अचानक एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का लेवल 200 के पार चला गया है. जो खराब श्रेणी आता है. इसका असर विजिबिलिटी और हवा की क्वालिटी पर भी दिखने को मिला है.