scorecardresearch

Ajeya Warrior 2025: राजस्थान में अजेय वॉरियर-2025 की हुई शुरुआत, भारत और यूके के सैनिक दिखा रहे दम

इस बुलेटिन में भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच चल रहे 'अजेय वॉरियर 2025' युद्धाभ्यास को कवर किया गया है, जो राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहा है। इसमें भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और ब्रिटिश सेना की रॉयल गोरखा राइफल्स के सैनिक भाग ले रहे हैं.