scorecardresearch

अल्जीरिया की बॉक्सर Imane Khelif पर लगा पुरुष होने का आरोप, इटली की बॉक्सर Angela Carini को सिर्फ 46 सेकंड में हराया... जानिए पूरा मामला

बात पेरिस ओलंपिक की कर लेते हैं जिसका मुक्केबाजी का एक मुकाबला दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये मुकाबला एक दिन पहले इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच हुआ जिसमें मात्र 46 सेकंड में ही अल्जीरिया की इमान खलीफ ने अपनी विरोधी एंजेला को हरा दिया. बॉक्सिंग का ये अहम मुकाबला इतनी जल्दी खत्म होने पर सभी हैरान रह गए लेकिन इसका कारण इमान खलीफ का पंच था जो इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी को इतनी जोर से लगा कि वो रोने लगीं और बाद में उन्होंने मैच को तुरंत ही छोड़ने का फैसला किया.

Let's talk about Paris Olympics, one of its boxing matches has become a topic of discussion all over the world. This match took place a day before between Italian boxer Angela Carini and Algeria's Iman Khalif, in which Algeria's Iman Khalif defeated her opponent Angela in just 46 seconds