scorecardresearch

Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में लगा दुनियाभर के सितारों का मेला, देखें जामनगर में कैसी है रौनक

Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding ceremony: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत आज से गुजरात के जामनगर में हो गई है. इस कार्यक्रम के लिए देश और दुनिया से कई जानी-मानी हस्तियां जामनगर पहुंची हैं. इस गेस्ट लिस्ट में करीब एक हजार मेहमानों के नाम शामिल हैं जिनमें शाहरुख, सलमान, अजय देवगन, धोनी, सचिन, रोहित शर्मा, इंटरनेशनल सिंगर रिहाना, जे ब्राउन जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल हैं.

Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding ceremony has started from today in Jamnagar, Gujarat. Many famous personalities from the country and the world have reached Jamnagar to attend this program.