scorecardresearch

Solar Eclipse 2024: 8 अप्रैल को पड़ रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण खास क्यों, जानिए

होली के मौके पर 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लगा था, लेकिन अब साल के पहले सूर्य ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या के मौके पर साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जो रात 9 बजकर12 बजे प्रारंभ होगा और ग्रहण का समापन रात्रि 1 बजकर 20 पर हो जाएगा. विज्ञान के मुताबिक सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्र ग्रहण ये एक आम खगोलीय घटना होती है.

Total Solar Eclipse will be witnessed all across the world on April 8, 2024. Watch this show to know more about the story.