scorecardresearch

Mumbai Trans Harbour Link: 2 घंटे का सफर महज 20 मिनट में होगा पूरा, इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल है ये ब्रिज

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और गुड न्यूज ये है कि इस साल के अंत तक ये लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. समंदर पर बना पर बना ये देश का सबसे बड़ा ब्रिज है. जिसकी नींव 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. एक दिन पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका निरीक्षण किया. बड़ी बात ये है कि इस ब्रिज के खुलते ही दो घंटे का सफर महज 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

95 percent work of Mumbai Trans Harbour Link bridge has been completed and the good news is that it will be opened for public by the end of this year.