सानवी सूद ने 8 साल की छोटी सी उम्र में ही रूस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह कर लिया है और इसके साथ ही सानवी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहीं. बर्फीले तूफानों का सामना करते हुए माइनस 25 डिग्री तापमान में सानवी ने 5 हजार 664 मीटर की ऊंची चोटी पर पहुंचकर शान से तिरंगा लहराया. सानवी की ये उपलब्धि लड़कियों के लिए एक मिसाल है कि अगर वो ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं.
Eight-year-old Saanvi Sood has achieved a unique feat by scaling Russia's highest peak, Mount Elbrus. Watch this show to know more.