scorecardresearch

Amarnath-Kanwar Yatra में आस्था, सुरक्षा और देशभक्ति का अद्भुत संगम! देखें और भी खबरें

गुड न्यूज टुडे में आज सबसे पहले अमरनाथ यात्रा की बात की गई है, जिसने इस साल आस्था की नई मिसाल कायम की है. लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए घाटियों और पहाड़ों को पार कर रहे हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा एड्वेंचर टूरिज्म और एको फ्रेंड्ली पहल का नया चेहरा बन गई है. एक श्रद्धालु ने कहा, 'स्विट्जरलैंड भी फेल है. इसकी आगे मैं खुद इमामदरी से बोल रहा हूं, हमारे हिंदुस्तान में भी जन्नत बहुत है. हम चाहते हैं कि हम हिंदुस्तान में पूरा बंदा घूमे और ये कम से कम स्विट्जरलैंड का नजारा कश्मीर में आके देखे' यात्रा में पर्यावरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें बायो टॉयलेट्स और ग्रीन टीम्स शामिल हैं. प्रशासन और कश्मीर के युवा स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. सुरक्षा के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन शिव' लॉन्च किया है, जिसमें 8500 जवान तैनात हैं. ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का उपयोग कर लाइव निगरानी की जा रही है.