scorecardresearch

Amarnath: हेलीकॉप्टर से हेलीकॉप्टर का रेस्क्यू, देखें इंडियन एयरफोर्स का अद्भुत कारनामा

आज बात एक ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन की जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. पहले आपने कई रेस्क्यू ऑपरेशन देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी हेलिकॉप्टर को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट होते देखा है? जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर से ये कर दिखाया है. दरअसल अमरनाथ यात्रा की हेलिकॉप्टर सेवा में लगा एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था. इसके चलते पंचतरणी हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर सेवा में दिक्कत आ रही थी. लेकिन इंडियन एयरफोर्स की टीम ने 11,500 फीट की ऊंचाई पर संकरी घाटियों के बीच से प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकालकर ये दिक्कत दूर कर दी.

The Indian Air Force successfully carried out a daring rescue operation near the Amarnath shrine in Jammu and Kashmir. Using their reliable Mi-17 V5 helicopter, they managed to rescue a stranded civilian helicopter at a challenging altitude of 11,500 feet.