आज से बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन का शुभारंभ हो गया. बमबम भोले के जयकारों से अमरनाथ घाटी गूंज उठी. पहले जत्थे ने आज पवित्र गुफा में विराजमान शिवलिंग के दिव्य दर्शन किए और सुबह आरती में भाग लिया. ये नजारा अलौकिक था. शिवधाम में हर ओर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. दर्शन के बाद भक्तों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे.