3 जुलाई से शुरू हो रही विश्वप्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए पहले मॉकड्रिल की गई और अब इस यात्रा का ट्रायल रन किया. जिसमें बेस कैंप से यात्री बस को पूरी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया. हालांकि, इस बस को कोई यात्री सवार नहीं था. यात्री बस का ये काफिला जिस यात्रा मार्ग से गुजरा. वहां पूरे रास्ते सुरक्षा का अभेद्य चक्र दिखाई दिया. जम्मू से लेकर उधमपुर तक और रामबन से लेकर बनिहाल तक तमाम सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासनिक अमला ट्रायल रन के दौरान चौकन्ना नजर आया.