अमरनाथ यात्रा को शुरू हुए महज पांच दिन ही हुए हैं कि अभी तक करीब 60 हजार बाबा के भक्त पवित्र गुफा पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं. आज भी भक्तों का पांचवां जत्था बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया. वहीं, गुड न्यूज टुडे की टीम भी बालटाल बेस कैंप से आगे के सफर पर निकल चुकी है. इस सफर में कौन-कौन से पड़ाव आए....क्या इंतजाम हैं...देखिए इस रिपोर्ट में.
By the fifth day of the Amarnath Yatra, about 60 thousand devotees have reached the holy cave and have taken darshan. Today also the fifth batch of devotees was sent for the Amarnath Yatra from the base camp.