श्रीनगर में पवित्र छड़ी मुबारक की विशेष पूजा की गई। सदियों पुरानी परंपरा के तहत छड़ी मुबारक को शंकराचार्य मंदिर लाया गया, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्रभिशेक और सामूहिक प्रार्थना हुई। देश के विभिन्न राज्यों से आए साधु संत और श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। एक श्रद्धालु ने इस अनुभव को "दैवीय शक्ति" और "अद्भुत अनुभव" बताया। छड़ी मुबारक 27 जुलाई को श्री अमरेश्वर मंदिर में स्थापित होगी, 29 जुलाई को पारंपरिक पूजा होगी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन अमरनाथ गुफा में प्रवेश करेगी.