मुंबई में गणेशोत्सव(Mumbai Ganeshotsav) के रंग आपको दिखाते हैं. एक तरफ लालबाग के राजा(Lalbaug Ka Raja) का दरबार सजा है, तो दूसरी तरफ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर(Mukesh Ambani) पर भी धूमधाम से गणपति पूजा हो रही है. हम आपको खास तस्वीरें के जरिए दिखाते हैं, कि मुंबई में अंबानी परिवार का घर गणेशोत्सव के लिए किस तरह से सजाया गया है. इस साल का गणेशोत्सव अंबानी परिवार के लिए बेहद खास है क्योंकि मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी(Anant Ambani) का विवाह हुआ है और बहू घर में आई है. तो अंबानी परिवार विशेष रूप से गणपति उत्सव मना रहा है. मुकेश अंबानी के घर गणपति के दर्शन के लिए मेहमान भी आ रहे हैं. सेलिब्रिटीज भी आ रहे हैं और देर रात तक यहां गणेशोत्सव की धूम रहेगी.बता दें कि अंबानी परिवार में गणपति एक दिन के लिए विराजते हैं. कल विसर्जन(Ganesh Visarjan) किया जाएगा.