scorecardresearch

Anant-Radhika Wedding: 'अंबानी परिवार' में आज शादी की शहनाई, मुंबई के 'जियो वर्ल्ड सेंटर' में देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां बनीं बाराती

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो रही है. इस खास शादी में तमाम सितारे जमीं पर उतरे हैं. देशभर की नामचीन हस्तियां इस शादी में शरीक हो रही है और अंबानी परिवार के जश्न को और भी खास बना रही है. अनंत-राधिका की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हो रही है. इस शादी में आए मेहमानों का आदर-सत्कार भी शाही अंदाज में किया जा रहा है और द ग्रेट अंबानी वेडिंग की चर्चा पुरी दुनिया में हो रही है. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.

Anant Ambani and Radhika Merchant are married today at Jio World Center in Mumbai. Famous personalities from all over the country are attending this wedding and making the celebration of the Ambani family even more special.