scorecardresearch

असम की 27 जिले बाढ़ से घिरे, सेना और NDRF के जवान बने देवदूत

आज सबसे पहले बात करते हैं असम के बाढ़ की, और संकट की इस घड़ी में देवदूत की तरह मदद करने वाले जवानों की, जिसे जलदूत का नाम दिया जा रहा है. असम मे बाढ़ की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन हर बार सेना और एनडीआरएफ के जवान जलदूत बनकर सामने आते हैं. इस बार असम के 27 जिले बाढ़ से घिरे हैं, कई इलाकों में बह्मपुत्र नदी की धाराएं कहर बनकर बरपी हैं, लेकिन आम लोग के हौसले और जवानों का देवदूत अवतार,हर संकट को टालता जा रहा है. असम में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. असम और पड़ोसी राज्यों- मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है.

Today first of all let's talk about the floods of Assam, and the soldiers who help like angels in this hour of crisis, which are being named as Jaldoot. The story of floods in Assam is not new, but every time the soldiers of the Army and NDRF come out as Jaldoots. This time 27 districts of Assam are in flood.