22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्रीराम की नगरी को सजाने-संवारने का काम जोर-शोर से चल रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के मुताबिक पूरे शहर में 25 श्रीराम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ लगाने का काम चल रहा है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत करीब 6 हजार से अधिक मेहमान शामिल होंगे. जिनको अध्यात्म और आधुनिकता के संगम से तैयार एक नई अयोध्या के दर्शन होंगे.
Ayodhya is gearing up for the upcoming Pran Pratishtha ceremony. The Ayodhya Development Authority reports that the installation of 25 Shri Ram Pillars and 40 Surya Pillars is underway throughout the city.