श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इसी निर्माण कार्य से जुड़ी कई तस्वीरें मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी की गई हैं. जिनके जरिए मंदिर निर्माण के काम की प्रगति को देखा जा सकता है. मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 तय होने के बाद से ही ग्राउंड फ्लोर के बाकी बचे काम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर फिनिशिंग का काम दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से किया जा रहा है.
The construction work of Ayodhya's Ram Temple is going on in full swing. The work of the first floor is almost complete. Watch this show to know more about the story.