जम्मू कश्मीर की अमरनाथ यात्रा में खराब मौसम और लैंडस्लाइड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही है. 16 जुलाई को हुई तेज बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ, जिससे यात्रा स्थगित करनी पड़ी, लेकिन 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. यात्रा शुरू होने के पहले 15 दिनों में 2,51,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमशिवलिंग के दर्शन किए हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम खराब हुए रास्तों को दुरुस्त करने में जुटी है, वहीं सेना के जवान तीर्थ यात्रियों को चाय, पानी और खाना मुहैया करा रहे हैं.