आस्था का ये सैलाब और भक्तों का ये जोश और उत्साह. आज हनुमान मंदिरों में देखने को मिला है. क्योंकि आज से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो गई है और आज पहला बड़ा मंगल है. जिसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इसीलिए सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़, दर्शन और पूजन के लिए उमड़ रही है. जिसकी एक तस्वीर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से सामने आई है. जहां प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर में भीड़ इतनी है कि मंदिर के अंदर और बाहर सिर्फ भक्तों की कतार ही नजर आई.