बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, जिसके बाद चारों धामों की यात्रा पूरी तरह शुरू हो गई है. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पाठ पूरे विधि विधान से खुल गए हैं, भगवान के दर्शन पूजन प्रारंभ हो गए हैं" इससे पहले अनंत अंबानी हरिद्वार पहुंचे और मां गंगा की पूजा की. साथ ही 5 मई को सीता नवमी मनाई जाएगी.