चार धाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई सुबह 6 बजे खुलेंगे, जिसके लिए 15 टन फूलों से भव्य सजावट की गई है. भक्तों का छह महीने का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है, जैसा एक श्रद्धालु ने कहा, 'हम छे महीने से प्रतीक्षा में थे. वो समय हमारा आ गया है'. उधर केदारनाथ में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और मुंबई में देश के पहले अंडरग्राउंड बुलेट ट्रेन स्टेशन की खुदाई 76% पूरी हो गई है. अप्रैल की गर्मी के बाद मई में मौसम राहत लेकर आया है, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है. राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और हीट वेव से राहत मिलेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उरी में सीमा से सटे तिलवारी गांव के स्कूल में बच्चों को गोलीबारी जैसी स्थिति से बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.