scorecardresearch

Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम की अलौकिक छटा के आगे स्वर्ग का सौंदर्य भी फीका पड़ गया, देखें अद्भुत दृश्य

बाबा केदारनाथ के बाद आज भगवान बद्रीनाथ के द्वार भी भक्तों के लिए खोल दिए गए. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. इस दौरान बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर के जरिए फूलों की वर्षा भी की गई. धरती का बैकुंठ माने जाने वाले बद्रीनाथ धाम की अलौकिक छटा के आगे आज स्वर्ग का सौंदर्य भी फीका पड़ गया.

The Badrinath Dham opened its doors for pilgrims today at 7.10 AM. A large number of devotees witnessed this auspicious moment. Take a look at the visuals of Badrinath.