scorecardresearch

Bageshwar Baba की पदयात्रा में 'हिंदू राष्ट्र' की गूंज, 250 किलो की गदा और 108 फीट का तिरंगा बना आकर्षण

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में दिल्ली से वृंदावन तक 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' निकाली जा रही है, जिसमें भारी जनसमूह हिस्सा ले रहा है. इस 10 दिवसीय, 170 किलोमीटर लंबी यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना, जातिवाद समाप्त करना, यमुना शुद्धि और अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाना है. यात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन और रेसलर द ग्रेट खली जैसी हस्तियों ने भी समर्थन दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा किसी के विरोध में नहीं, बल्कि हिंदुओं को एकजुट करने के लिए है और वे धर्म नीति पर चल रहे हैं, राजनीति पर नहीं. यात्रा के आकर्षणों में ग्वालियर की 'गदाधारी सेना' द्वारा लाई गई 250 किलो की गदा और 108 फीट लंबा तिरंगा शामिल है. 7 नवंबर को शुरू हुई यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी.