scorecardresearch

बिहार के सियासी गलियारे में उथलपुथल का संकेत, टूट सकता है JDU और BJP का गठबंधन

बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, बैठे हैं जनता दरबार में. लोगों की तकलीफें सुन रहे हैं. चेहरे पर कोई चिंता, तनाव और परेशानी नहीं है. शांत भाव से जनता से मुखातिब हैं, लेकिन कोई नही बता सकता कि इस शांति के पीछे क्या है. कोई नहीं बता सकता कि इस वक्त उनके के दिलो दिमाग में क्या है. क्या ये बड़े सियासी बवंडर के पहले की शांति है. ये हम इसलिए कह रहे हैं कि जो खबरें बिहार के सियासी गलियारे से आ रही हैं वो उथलपुथल का संकेत दे रही हैं. संकेत सत्ता परिवर्तन का है संकेत एक गठबंधन के टूटने का और पुराने महागठबंधन के फिर से जुड़ने का है. कल हर पार्टी के नेता अलग अलग ही सही लेकिन एक मेज़ पर बेठेंगे, और कहा तो यहां तक जा रहा हा कि एक दो दिन में बिहार की सियासी बिसात पूरी तरह से पलट सकती है.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar's call for the break-up of the alliance with the BJP and the re-joining of the old grand alliance. Tomorrow the leaders of each party will sit at the same table, but it is said that in a day or two, the political system of Bihar can completely turn.