प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों के बीच Mayor Ganesh Kesarwani ने मेला प्रशासन को पांच नई मशीनें सौंपी हैं. उन्होंने कहा, 'ये सारे संसाधन आज मैं प्रयागराज की जनता को सुपुर्द करता हूँ.' मेले में 15-20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. वहीं, गुजरात के भरूच (अंकलेश्वर) और राजकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर शो का आयोजन किया, जिसमें Sarang Helicopter Display Team और सूर्य किरण टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.