scorecardresearch

Char Dham Yatra: GNT पर होगा बाबा केदार का पहला दर्शन, देखिए चार धाम को लेकर कैसी है तैयारियां

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी पूरी हो गई है, मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और पहली बार दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार के लिए पहला सोने से मढ़ा दरवाजा लगा दिया गया है, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि "राम दरबार प्रथम तल पे है वह पूरी यानी भगवान राम सीता जी, उनके भ्राता हनुमान जी इनके स्थापना 23 मई को होगी।" पुरी में भी 27 जून से शुरू होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण अक्षय तृतीया पर शुरू हो गया है।