scorecardresearch

Chardham के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बहाल, Amarnath Yatra के लिए बर्फ हटाने का काम जारी, लाखों श्रद्धालु दर्शन को तैयार

चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है, जो कुछ दिनों से बंद थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब तक 4,00,000 से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं और श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. वहीं, 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) 'प्रोजेक्ट संजय 2025' के तहत अमरनाथ ट्रैक पर बर्फ हटाने का काम कर रहा है.