scorecardresearch

Acchi Khabar Sacchi Khabar: चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा, केदारनाथ धाम में शिवभक्तों का मेला.. देखें ये रिपोर्ट

चारधाम यात्रा के सातवें दिन श्रद्धालुओं का आंकड़ा ढाई लाख पार कर गया, सबसे अधिक एक लाख लोग केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ों की मौत के बाद सेवा पर रोक लगी, पशुपालन सचिव डॉ. वि वि आर सी पुरुषोत्तम ने कहा, 'हमने 26 दिन में 16,000 घोड़ों का पूरा सैंपलिंग किया है.' मेट गाला में भारतीय सितारों ने डेब्यू किया, जम्मू-कश्मीर में AI से सुरक्षा बढ़ी.