छह दिन में करीब दो लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं, जहां बद्रीनाथ में दर्शन हेतु टोकन सिस्टम लागू किया गया है और सुरक्षा के लिए आईटीबीपी भी तैनात है. गुजरात की अनुजा वैद्य दिव्यांग बच्चों को यात्रा करा रही हैं. वहीं, देश के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून बारिश से राहत है, पर कहीं-कहीं पेड़ व खंभे उखड़े. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा और "आने वाला एक वीक पूरा आपका प्लेसेंट ही रहेगा" उधर, आईआईटी कानपुर ने बाढ़ की पूर्व चेतावनी देने वाला फ्लड डिजास्टर रिस्पांस सिस्टम ऐप विकसित किया है और दिल्ली में मनोरंजन के लिए 'फेक वेडिंग' का नया ट्रेंड चल रहा है.