scorecardresearch

Chardham Yatra में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु, नौ लाख के करीब श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, देखें और भी खबरें

चार धाम यात्रा में 30 अप्रैल से अब तक लगभग नौ लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने से नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. उधर, चमोली स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. देवघर में श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों पर एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे मैक्सिमम जो डिपार्टमेंट्स हैं, उन्होंने अपने रेक्विज़ेशन को भेज दिया है संबंधित विभाग में ताकि वहां से उनको अलॉटमेंट आ जाए और अपना कार्य स्टार्ट कर दें'