गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिये देश-दुनिया की अच्छी खबरें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के 'कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेंपशन' में प्रार्थना की. वहीं, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को 'प्रतिष्ठा द्वादशी' के रूप में मनाई जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया, '29 दिसंबर से 2 जनवरी तक यह आयोजन बड़े ही धार्मिक और उत्सवपूर्ण माहौल में मनाने की तैयारी की जा रही है.' इसके अलावा, नोएडा में उत्तराखंड के महाकौथिग मेले की धूम है, जहाँ जागेश्वर धाम की थीम पर मंच सजाया गया है.