scorecardresearch

Coal Crisis: कई राज्यों में बिजली की किल्लत, देश में कोयले की कमी, क्या कहते हैं केंद्र के आंकड़े?

देश में बिजली का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. कई राज्यों में बिजली की कटौती शुरू भी हो गई है. गांव तो गांव शहरों में भी कई कई घंटे बिजली नदारद है. सवाल है कि क्या हमारे देश में चीन की तरह बिजली का संकट भयावह हो सकता है? सरकार इस बात से साफ इनकार कर रही है. उर्जा मंत्री का दावा है कि देश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी. यानी सरकार के मुताबिक हालात पूरी तरह कंट्रोल में है. बिजली घरों में यानी थर्मल पावर प्लांटस में कोयले की कमी है. रिपोर्ट के मुताबिक 135 थर्मल पावर प्लांटस में आधे के पास तीन दिन से भी कम का कोयला बचा है. क्या है बिजली संकट का पूरा समीकरण, देखें सच्ची बात, अच्छी बात.

Coal Power crisis Punjab Haryana Rajasthan UP Delhi Modi government. The power crisis is being anticipated on the account of a serious shortage of coal reserves in a majority of India's 135 coal-fired thermal power plants. How India is dealing with it, Watch the video.