उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग (IMD) ने 17 से 20 दिसंबर के बीच तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने इतिहास रच दिया है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने भारत में ₹428 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके अलावा, भारतीय नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है. गोवा के हंसा नेवल बेस पर MH 60R 'रोमियो' मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन को कमीशन किया गया है, जो पनडुब्बी रोधी युद्ध में सक्षम है. एंकर नवजोत रंधावा के साथ देखिए ये खास रिपोर्ट.