scorecardresearch

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने लहराया परचम, 500 छात्रों ने किया नीट क्वालिफाई

अगर संस्थान सरकारी है तो मान लिया जाता है कि वहां अच्छा काम नहीं होगा. सरकारी दफ्तर हो या सरकारी स्कूल, इनके बारे में लोगों का ख्यालात अच्छे नहीं हैं. लेकिन अगर राय खराब है तो अच्छी भी हो सकती है, शर्त ये है कि नतीजे अच्छे मिलने चाहिए.देश भर में सरकारी दफ्तरों में माहौल बदल गया है, तो इसी तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने लोगों को उनकी राय बदलने पर मजबूर कर दिया है. ये स्कूल बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं. यहां के छात्र बडी तादाद में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की एंट्रेस परीक्षा पास कर रहे हैं. जिस तादाद में यहां के छात्र कामयाबी हासिल कर रहे हैं, उसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि सरकारी सब पर भारी है. NEET का रिजल्ट आया है...दिल्ली के सरकारी स्कूलों के करीब 500 बच्चे लिस्ट में है. आप सोचिए कितना बड़ा बदलाव है ये.किसी कारपेंटर तो किसी शॉपकिपर का बेटा, इस लिस्ट में शामिल है. ऐसे बच्चों के माता पिता, रिश्तेदार दोस्त टीचर सभी के चेहरो पर स्माइल है. इनकी कामयाबी पर पूरा देश खुश है.

A total of 500 students from Delhi government schools have qualified for the medical entrance exam NEET this year, out of which 51 are from the same school. In this regard, the Education Minister of Delhi himself has congratulated the students by tweeting. Watch the video to know more.