दिल्ली में कोरोना केस कम हुए तो कई पाबंदियां भी हटा दी गईं.अरसे से बंद पड़े स्कूल भी खुल गए और अब गुड न्यूज है कि 17 फरवरी से दिल्ली यूनिवर्सिटी भी खुलने जा रही है.सभी कॉलेजों में 100% क्षमता के साथ यूनिवर्सिटी को खोला जा रहा है. यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए मांग की जा रही थी.इसके लिए छात्रों ने प्रदर्शन भी किया.उनकी मांग मान ली गई है. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
Delhi University is going to open on February 17. The university is being opened in all colleges with 100% capacity. Watch the video to know more information.