scorecardresearch

Delhi की हवा हुई साफ, 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, जुलाई में AQI 79 किया गया दर्ज, देखिए ये रिपोर्ट

जुलाई 2025 में दिल्ली ने पिछले 10 सालों में सबसे साफ हवा का अनुभव किया. इस महीने का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, जुलाई में 31 में से 23 दिन बारिश हुई, जिससे हवा में घुले प्रदूषण को कम करने में मदद मिली. बारिश और तेज हवा के कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे धूलकण नीचे बैठ गए, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई. विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त में भी साफ हवा का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.